नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन अभी और आगे बढ़ेगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी और ढील दी है। केंद्रीय गृह सचिव ने सोमवार को मजदूरों के पलायन पर राज्यों को पत्र लिखा। इसके साथ ही मेडिकल सेवाओं में लगे लोगों को बिना रोक-टोक आनेजाने देने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि सभी राज्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik special trains) से लौट रहे मजदूरों को भेजने और बुलाने में मदद करें।

अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा कि वे मेडिकल कर्मी, डॉक्टर, सैनिटाइजेशन कर्मी, ऐम्बुलेंस आदि को बिना रोकटोक जाने दें। साथ ही सभी प्राइवेट मेडिकल क्लीनिक को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

पैदल चल रहे लोगों को शेल्टर होम लेकर जाने को कहा
राज्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सड़क और रेल की पटरी पर चल रहे प्रवासी लोगों को रोका जाए। ऐसे मजबूर लोगों को शेल्टर होम लेकर जाने की बात कही गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version