नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, अब पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख 38 है, जिसमें 3 लाख 28 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सबसे अधिक केस अमेरिका में है. यहां अब तक 15.5 लाख से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना से दुनियाभर के 188 अधिक प्रभावित है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक रूस प्रभावित है. यहां अब तक 3 लाख से अधिक कोरोना मरीजों मिल चुके हैं. इसके बाद ब्राजील का नंबर आता है. यहां आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंचने वाला है. यूनाइटेड किंगडम में अब तक करीब 2.50 लाख और स्पेन में 2.32 लाख मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
इटली में अब तक 2.27 लाख, फ्रांस में 1.81 लाख, जर्मनी में 1.78 लाख, तुर्की में 1.52 लाख, इरान में 1.26 लाख, भारत में 1.12 लाख, पेरू में 1.04 लाख, चीन में 84 हजार, कनाडा में 81 हजार, सऊदी अरब में 62 हजार, मेक्सिको में 56 हजार, बेल्जियम में 55 हजार, चिली में 53 हजार और पाकिस्तान में 48 हजार मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है. यहां अब तक 93 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. दूसरे नंबर में यूनाइटेड किंगडम है, जहां 35 हजार से अधिक मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर इटली है, यहां 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, फ्रांस में 28 हजार, स्पेन में भी करीब 28 हजार, ब्राजील में 19 हजार लोग जान गंवा चुके हैं.