कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले में भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज मिल गया है. अब कोल्हान का एक भी जिला ऐसा नहीं बचा जिसमें कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज नहीं मिल पाया है. सरायकेला-खरसावां जिले में अब तक कोरोना वायरस का पोजिटिव नहीं मिला था. लेकिन अब यहां भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज मिल चुका है. इस तरह से झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 234 हो चुका है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वैसे जमशेदपुर में छह पोजिटिव केस आ चुके है जबकि पश्चिम सिंहभूम जिले में एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिल चुका था. अब सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है. झारखंड में कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज इससे पहले जमशेदपुर में एक और लातेहार में एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिला था.