जमशेदपुर में एक और कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है. जमशेदपुर में इस तरह मंगलवार को एक और कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जमशेदपुर में कुल संख्या 6 हो गयी है जबकि एक मरीज जो चाकुलिया से थी, वह बाद में जांच में नेगेटिव पा ली गयी है. इस तरह झारखंड में कुल संख्या 233 हो गयी है. लातेहार में भी एक पोजिटिव मरीज मिला जबकि जमशेदपुर में भी एक पोजिटिव मरीज पाया गया है. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वैसे यह सुखद बात है कि मंगलवार को जो मरीज कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया है, वह नयी दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से आया था, जिसका सैंपल की जांच लोयोला स्कूल में हुई थी और उसको जुगसलाई के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
जमशेदपुर में जो मरीज पोजिटिव पाया गया है, वह जुगसलाई का रहना वाला है. उसको जुगसलाई के क्वारंटाइन सेंटर से वापस टीएमएच ले आया गया है. उसके कांटैक्ट में ज्यादा लोग नहीं आया था. परिवार के लोगों से भी वह नहीं मिला था और उसकी जांच सैंपल लिया गया था, जिसके बाद से वह क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा गया था. जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इसको लेकर अलर्ट रखा जा रहा है. जुगसलाई के क्वारंटाइन सेंटर में जिसको रखा गया था, उसको टीएमएच ले जाया गया है, जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर जांच खत्म हुई है. बताया जाता है कि वह मरीज नयी दिल्ली के राजधानी एक्सप्रेस से आया था, जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा है. उसके क्वांरंटाइन के दौरान कितने लोगों के संपर्क में आया था और जो लोग भी सेंटर में थे, उनका भी हेल्थ की जांच की जायेगी. इसके अलावा उसका कांटैक्ट का कोई इतिहास सामने नहीं आया है. जमशेदपुर में चाकुलिया में दो मरीज ही सिर्फ अपने घर पर थे जबकि बारीडीह, पटमदा और सिदगोड़ा का मरीज भी बाहर से ही आया था और सारे लोग क्वारंटाइन सेंटर में ही थे, जिस कारण जमशेदपुर में अब तक चाकुलिया को छोड़कर कोई और कंटेनमेंट जोन नहीं बन पाया है. वैसे पीपीइ किट के साथ पूरी टीम क्वारंटाइन सेंटर में सैनिटाइजेशन शुरू कर दी गयी है.