नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3390 नये मरीज सामने आये हैं और 1278 मरीज ठीक हुए है। नये मामले सामने आने के बाद से देश में करोनो वायरस के कुल मामले बढ़कर 56 हजार के पार हो गये हैं।
अबतक देश में 56, 342 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 37,916 एक्टिव केस है, 1886 लोगों की मौत हो चुकी है और 16,540 मरीज ठीक हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी रेट 29.36 फीसदी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश में 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है, 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। 36 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोई मामला नहीं मिला है।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है। लव अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ने 5231 डिब्बों को कोविड केयर सेंटर्स में तब्दील किया है। ये 215 रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। इनका उपयोग बहुत ही कम लक्षण वाले मरीजों में किया जाएगा।