Kenya : कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया बेहाल है। इस महामारी से अब तक दो लाख 87 हजार लोग मारे गए हैं। इस महासंकट से अफ्रीक महाद्वीप भी अछूता नहीं है। इस बीच ईस्ट अफ्रीकी देशों में कोरोना के खिलाफ लोगों से संदेश देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है। ईस्ट अफ्रीका में हेयर ड्रेसर लड़कियों के बालों को ‘कोरोना वायरस हेयरस्टाइल’ दे रहे हैं। यह ‘कोरोना वायरस हेयर स्टाइल’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल, हेयर ड्रेसर बच्चियों के बालों की लटों को वायरस का आकार दे रहे हैं। बालों की ये लटें कुछ उसी तरह से दिख रही हैं जिस तरीके से कोरोना वायरस दिखता है। इस महामारी से हो रही आर्थिक दुश्वारियों के बीच कोरोना वायरस हेयर स्टाइल लोगों में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। हेयर ड्रेसर इसके जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस का खतरा वास्तविक है।
केन्या की राजधानी नैरोबी के कीबेरा इलाके में एक अस्थायी सलून में 24 साल की हेयर ड्रेसर शरोन रेफा लड़कियों को एंटीना की तरह से बालों की लटों को बना रही हैं। इसे यहां पर कोरोना वायरस हेयर स्टाइल कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ बुजुर्ग लोग समझते हैं कि कोरोना वायरस का खतरा वास्तविक नहीं है लेकिन बच्चे अपने हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क पहनने के प्रति काफी उत्सुक हैं। कई वयस्क भी ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से हमने कोरोना वायरस हेयर स्टाइल शुरू किया है।