आज पूरा विश्व चीन की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस से जुझ रहा है। वहीं चीन अपनी चिंदीगिरी से बाज नहीं आ रहा। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर चीनी हेलीकॉप्टर उड़ते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद भारतीय वायसेना ने अपने लड़ाकू विमान को वहां पेट्रोलिंग के लिए भेज दिया।

यह घटना पिछले हफ्ते लगभग उसी समय घटी जब चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच सिक्किम में झड़प हुई थी। सरकारी सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘चीनी सैन्य हेलीकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा के बहुत करीब से उड़ान भर रहे थे। उनके विमानों की गतिविधि पता चलने के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने क्षेत्र में गश्त लगाई।’

बता दें कि 10 मई को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ था। हालांकि इस मामले का दोनों पक्षों के बीच स्थानीय स्तर पर हल कर लिया गया था। यह घटना उत्तरी सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version