आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोरोना से निपटने के लिए 8400 पीपीइ किट सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री दी गयी। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में दो करोड़ का मेडिकल उपकरण क्षेत्रीय कार्यालय के प्रोग्राम अफसर करीम मलिक एवं श्यामल संतरा ने सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा। इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे। फाउंडेशन टाटा ट्रस्ट का एक उपक्रम है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाये रखने के लिए टाटा ट्रस्ट समूह की यह पहल सराहनीय है। इस समूह द्वारा पीपीइ किट, मास्क, थर्मल स्कैनर समेत अन्य मशीन इत्यादि का सहयोग किया गया है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्य के कई औद्योगिक संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संस्थानों और अन्य लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इन सभी संस्थाओं को धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोग एकजुट होकर आपसी सहयोग के बल पर कोविड-19 से जारी इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीइ किट सहित अन्य मेडिकल उपकरण सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा मेडिकल उपकरण का लाभ भी राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण की आवश्यकता है। राज्य सरकार इन सभी आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराने पर विशेष कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री दीदी किचेन में पौष्टिकता पर भी ध्यान: करीम
प्रोग्राम अफसर करीम मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंद नागरिकों को सूखा राशन भी उपलब्ध करा रहा है। यह संस्था राज्य के 11 जिलों में मुख्यमंत्री दीदी किचेन में अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में सोयाबीन, चना, हरी सब्जी इत्यादि सामग्री भी वितरण कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार को टीआरआइएफ द्वारा दो करोड़ रुपये की पीपीइ किट एवं अन्य मेडिकल उपक्रम उपलब्ध कराया गया है।
सिर्फ राजनीतिक रोटी सेक रहा है विपक्ष : हेमंत
रांची। महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री बंद किये जाने पर विपक्ष द्वारा सरकार की आलोचना की जा रही है। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो महिलाएं सड़कों पर चल रही हैं, उनकी चिंता इन्हें नहीं है। सबको लेकर चलना है, जिस तरह राज्य की आर्थिक स्थिति आरोप लगाने वाले साथियों ने बना दी है, इसी कारण इतनी कठिनाई हो रही है। राज्य के संसाधनों को लेकर कितनी चिंताएं हैं, इससे विपक्ष को कोई लेना-देना नहीं है। विशुद्ध रूप से अपना राजनीतिक रोटी सेकने की जुगत में लगे हैं। सीएम ने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं। राज्य की हर महिला, हर पुरुष और हर बच्चे के लिए हम व्यवस्था और संसाधन जुटाने में लगे हैं। इसके लिए हमें अधिक मात्रा में संसाधनों की आवश्यकता है।