दक्षिणी दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय को सोमवार तक के लिए सील कर दिया गया है। अर्धसैनिक विंग के एक बस ड्राइवर को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। शनिवार को ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस तुरंत सील कर दिया गया।
सीआरपीएफ के डीआइजी ने बताया कि बिल्डिंग को सेनिटाइज किया जा रहा है।