बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में वे गुड न्यूज में नजर आईं थीं। जिसमें उनके भोले-भाले और फनी किरदार को बहुत पसंद किया गया। कियारा को एक्टिंग के साथ-साथ उनके हटके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। दोस्त की शादी के फंक्शन में पहना शानदार जंपसूट हो या रेड कार्पेट पर स्टाइलिश गाउन, कियारा की फैशन चॉइस जबरदस्त है। वे स्टाइल के मामले में फैंस को निराश नहीं करती हैं।
कुछ वक्त पहले ही कियारा एक खूबसूरत ब्लू और वाइट आउटफिट में नजर आईं थीं। ये आउटफिट उनके पसंदीदा ब्रान्ड Papa Don’t Preach By Shubhika का था। उनकी ये ब्राइड्समेड ड्रेस फैंस को खूब पसंद आई।इसकी ऐसिमिट्रिक हेमलाइन कियारा के लुक को और भी खास बना रही हैं। उन्होंने इसे ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था। दिन के फंक्शन के लिए ये आउटफिट परफेक्ट लग रही है। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो कियारा ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ खुला रखा है। ये ड्रेस दिखने में जितने खूबसूरत है, उतनी ही ऊंची इसकी कीमत भी है। इस ड्रेस की प्राइस 1,62, 400 रुपए है।