मुंबई । गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई में विमानसेवा शुरू करना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है, जिससे पूरी मुंबई रेड जोन में है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मुंबई इस समय कोरोना की वजह से रेड जोन में है। अगर यहां विमान सेवा शुरू की गई तो एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की आवाजाही के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध करानी पड़ेगी। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होगा, जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित होगी। अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, उससे विमानसेवा के बाद संकट और बढ़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने 25 मई के बाद विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने देश के सभी एयरपोर्ट पर इसकी तैयारी करने का निर्देश भी दिया है। राज्य में गृहमंत्री ने मुंबई में विमानसेवा शुरू होने के बाद कोरोना का खतरा बढ़ने को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि विमानसेवा को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version