नई दिल्ली, 12 सितंबर। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, तथा कई केंद्रीय मंत्री एवं एनडीए घटक दलों के नेता उपस्थित रहे। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीपी राधाकृष्णन ने 10 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार को अपेक्षाकृत कम समर्थन प्राप्त हुआ। जीत के बाद उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।

राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से पहले उनका राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव काफी समृद्ध रहा है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

उनके शपथ ग्रहण के साथ ही संसद के उच्च सदन राज्यसभा में नए नेतृत्व की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनका अनुभव लोकतांत्रिक संस्थानों को और मजबूती प्रदान करेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version