नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है। यह छुट्टी 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके कारण दिल्ली पूरी तरह से लॉकडाउन है। किसी को अगर घर से निकलना है तो उसे कर्फ्यू पास के बिना बाहर जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में स्कूल को नहीं खोला जा सकता है। इसलिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषणा कर दी है।