देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक विकास दर पर गहरी चोट पड़ी है। सभी राज्यों को इस लॉकडाउन के कारण हजारों करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ है। ऐसे में दिल्ली में केरजरीवाल सरकार ने इस नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली में शराब के दामों में वृद्धि कर दी। सरकार ने शराब पर कोरोना फीस लगा दी। जिससे सरकार को बहुत लाभ हुआ है। तीसरे लॉकडाउन की शुरुआत में यानी 2 मई के बाद दिल्ली में जैसे ही शराब की बिक्री शुरू हुई तो दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सरकार द्वारा कीमत बढ़ाए जाने के बाद भी दिल्ली में शराब की बिक्री कम नहीं हुई। प्रतिदिन दिल्ली में शराब की दुकानों में भीड़ लगी ही रहती है। इसका लाभ सरकार को हुआ है। सरकार ने कोरोना फीस लगाने के महज 15 दिन के अंदर 110 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है। इससे सरकार लॉकडाउन के कारण ह%