वॉशिंगटन : चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस  का संक्रमण तेजी से लोगों की जान ले रहा है. दुनिया के कई ताकतवर देश भी कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. करोना वाइरस से सबसे ज्यादा अगर कोई देश प्रभावित हुआ है तो वह अमेरिका  है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनलड ट्रम्प से पूछा गया कि क्या उन्होंने कुछ ऐसा देखा है जो उन्हें विश्वास दिलाता है कि कोराना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से ही निकला है.

इस पर ट्रंप ने कहा ‘हां मेरे पास है. इस पर जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि वह ऐसा क्या है. इस पर ट्रंप ने कहा, वो जो कुछ भी है ‘मैं आपको नहीं बता सकता’.

अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करते हुए ज​ब उनसे पूछा गया कि क्या वह चीन के लिए अमेरिकी ऋण दायित्वों को रद्द कर सकते हैं. इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हां लेकिन इसे अलग और सटीक तरीके से करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह अभी पैसों के लिए टैरिफ बढ़ाएंगे.

अमेरिका इससे पहले भी कह चुका है कि अगर चीन तय प्रावधानों का पालन नहीं करता है तो वह उसके साथ ट्रेड डील भी खत्म की जा सकती है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के साथ कोरोना को लेकर चले आ रहे तनाव को चुनाव का मुद्दा बनाना चाहते हैं.

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version