कोरोना वायरस ने सभी तरह के कामों को बहुत ही बुरे ढ़ंग से प्रभावित किया है। व्यापर में इसने करोड़ों का नुकसान किया है। इसका नुकसान छोटे छोटे व्यपारियों को तो हुआ ही साथ भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी लाख करोड़ का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये लॉकडाउन के आवाजवाही बंद होने का असर हैं।

अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया हैं। आर्थिक मंदी और संकटग्रस्त हाइड्रोकार्बन बिजनेस से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का अंबानी ने फैसला किया है। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस के हाइड्रोकार्बन बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारी जिनकी सैलरी 15 लाख रुपये सालाना से ज्यादा है, उनकी सैलरी में 10 फीसदी की कटौती की जाएगी।

अंबानी ने ये भी बताया कि जिनकी सैलरी सालाना 15 लाख रुपये कम है, उनकी सैलरी में कटौती नहीं होगी। वहीं रिलायंस कंपनी में कार्यरत तमाम डायरेक्टर्स की सैलरी में 30-50 फीसदी तक कटौती होगी है। इसके अलावा बोनस को भी टाल दिया गया है। कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पेट्रोलियम की डिमांड काफी ज्यादा घटी है, जिसके कारण हाइड्रोकार्बन बिजनेस का रेवेन्यू घटा है।

कंपनी ने बताया कि वेतन कटौती का यह फैसला मुनाफे में गिरावट को देखते हुए लिया गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version