आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना का हॉट स्पॉट बने हिंदपीढ़ी में रविवार को दूसरे दिन भी बवाल हुआ। रविवार को कोतवाली के डीएसपी अजीत कुमार विमल हिंदपीढ़ी के अंदर चले गये। आरोप है कि वहां कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और पीटा भी। इसके बाद सीअरपीएफ और पुलिस के जवान भड़क गये। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। इसके बाद सीआरपीएफ और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। लोगों ने जवानों पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने भी लाठियां भाजीं। लाठीचार्ज में कई युवक, महिला घायल हुईं, जबकि सीआरपीएफ और पुलिस के भी कई जवान घायल हुए। लगभग आधे घंटे के हंगामे के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। बवाल के बाद हिंदपीढ़ी में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिये गये हैं।

शनिवार की रात हुए हंगामे और पूर्व पार्षद मो असलम के साथ पुलिस की नोंकझोक के कारण लोग नाराज थे। सुबह जैसे ही सीआरपीएफ की शिफ्ट चेंज हुई, लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल समझाने गये, तो उनपर भी भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे काफी चोट लगी है। कई जवान और आम लोगों को भी चोट लगी है। इधर, शनिवार की रात हिंदपीढ़ी में बवाल के बाद रविवार को पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। सड़क पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद थी। सुरक्षाबलों को हिंदपीढ़ी के बाहर और अंदर नजर रखने की हिदायत दी गयी है। सीसीटीवी फुटेज से हंगामा करनेवालों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोषियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version