आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हिन्दपीढ़ी में सुरक्षा बलों पर हुए पथराव को देखकर लगता है कि सरकार ने यहां असमाजिक तत्वों के सामने घुटने टेक दिये हैं। अर्द्धसैनिक बलों के जवान विषम परिस्थिति में यहां अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पर उनपर हमला करनेवालों पर कार्रवाई न करके सरकार तुष्टिकरण का परिचय दे रही है। अगर हिन्दपीढ़ी में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को कानून सम्मत तरीके से लॉक डाउन का अनुपालन कराने की छूट मिले तो यह एक घंटे में संभव हो सकता है। पर इस दिशा में सरकार की इच्छाशक्ति समाप्त हो चुकी है। हिन्दपीढ़ी में हुए हंगामे के बाद एक तथाकथित नेता ने लॉक डाउन का उल्लंघन करके लगभग 200 लोगों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन ने माफी मांग ली है।
अगर सरकार ने दबाव देकर प्रशासन से ऐसा कराया है तो यह सचमुच शर्मनाक घटना है। इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा। जिन लोगों पर एफआइआर है वे जिला प्रशासन के लोगों के साथ बैठकर शांति और अमन की बात कर रहे हैं। अगर राज्य सरकार इसी तरह तुष्टिकरण की नीति के तहत विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने देते रहेगी तो भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी। राज्य सरकार अविलंब कानून का राज स्थापित करे। सोशल मीडिया पर पोस्ट करनेवाले लोगों को जेल मेें डाल दिया जाता है लेकिन अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस पर हमला करनेवाले खुले में घूम रहे हैं। भाजपा इस दोहरी नीति का कड़ा विरोध करती है।