- घरों में ही नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुबारकबाद
रांची। कोरोना वायरस के साये में सोमवार को राज्यभर में ईद मनायी गयी। इस बार की ईद की खुशियां थोड़ी फीकी जरूर नजर आयी। सादगी के साथ एहतियात और सतर्कता के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। फोन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी ईद की बधाई दी। इधर, कोरोना को लेकर चर्चा में रहे हिंदपीढ़ी के लोगों ने ईद में मिसाल पेश की। मोबाइल और दूसरों माध्यमों से ही बधाई देना उचित समझा। बैरियर से बाहर नहीं गये और सटे मुहल्ले से बधाई देनेवाले लोग भी बैरियर के समीप आकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। मस्जिद, ईदगाह में पुलिस की तैनाती की गयी थी, ताकि भीड़ लगाकर या सामूहिक तौर पर इबादत न की जाये और सोशल डिस्टेंस का पालन हो। मुस्लिम धर्मावलंबियों की मानें, तो देश में पहली बार ईद के मौके पर मस्जिदों में नमाज नहीं पढेÞ गये और ना किसी के घर जा सके। - आपसी दूरियां बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें: हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी देश और झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेम और भाईचारे के इस पावन पर्व पर आप सभी से आग्रह है कि इंसानियत और खुशहाली के लिए दुआ करें। आपस में दूरियां बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें।