मंडी । मंडी जिला के करसोग उपमंडल के पांगणा में मंगलवार शाम मोबाइल में धमाका होने से एक आठ वर्षीय बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई। घायल बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है, जहां बच्चे का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय यमन कुमार पुत्र जियालाल मोबाइल पर कुछ देख रहा था। उसी दौरान मोबाइल की बैटरी फट गई । यह मोबाइल फोन कार्बन कंपनी का वताया जा रहा है। इस मोबाइल मे ब्लासट होने से बच्चा घायल हो गया। धमाके से बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई।
बताया जा रहा है कि बच्चा जब मोबाइल में कुछ देख रहा था तो मोबाइल की बैटरी से एसिड निकला और बच्चे की आंखों में जा घुसा, जिससे बच्चे की आंखें झुलस गई। इधर, डीएसपी करसोग अरूण मोदी ने बताया कि करसोग उपमंडल के पांगणा में मोबाइल की बैटरी फटने से आठ वर्षीय बच्चे की आंखें झुलसी हैं। बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version