आजाद सिपाही संवाददाता
रांची।पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के पास अब भी होम गार्ड के जवान हैं। साथ ही, दो हवलदार भी उनके यहां भेजे गये हैं। इन दोनों की कमान कांके थाना के नाम पर है। गलत तरीके से पुलिसकर्मी भी वहां काम कर रहे हैं। होम गार्ड करणदयाल राम, रमेशचंद्र महतो भी पूर्व डीजीपी के घर में ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा रमेश महतो और करमा महतो भी हैं। किसी एडीजी के नाम से रमेश महतो नामक होमगार्ड को कमान दी गयी है, लेकिन रमेश पूर्व डीजीपी के घर में है। हवलदार लक्ष्मण शर्मा भी पूर्व डीजीपी के घर ही काम कर रहा है। इसके अलावा हवलदार अनमोल तिग्गा, जीतेंद्र राम, संजय प्रजापति, प्रमोद कुमार, विकास कुमार और विकास पासवान जैप दो के जवान हैं, इन्हें भी उनके यहां लगाया गया था, लेकिन वापस कर लिया गया है। पूरे राज्य में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अंगरक्षक और कुक कोरोना संकट के कारण वापस कर लिये गये हैं। लेकिन पूर्व डीजीपी के पास अब भी सब कुछ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version