जम्मू । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंथल काली माता मंदिर के पास शुक्रवार को कश्मीर घाटी जा रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने का पता चलते ही चालक ट्रक से सुरक्षित बाहर निकल आया। ट्रक में आग लगने से वाहन में रखे गैस सिलेंडरों में एक-एक करके करीब 15 विस्फोट हुए जिसके चलते आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
आग लगने की वजह से ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद करके दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के बाद सड़क व आसपास गिरे गैस सिलेंडरों को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है। जैसे ही राजमार्ग को साफ कर दिया जाएगा तो तुरन्त ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
ऊधमपुर डीसी पीयुष सिंघला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को फिर से शुरू करने के लिए कार्य जारी है। कुछ ही देर में राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version