प्रयागराज । फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथाना मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर तालाब में एक बच्चे का शव उतराता हुआ पाया गया। परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फूलपुर के कैथाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकरम का दस वर्षीय बेटा मोहम्मद आजाद शुक्रवार सुबह घर से मछली मारने गया था। जहां रहस्यमय परिस्थितियों में वह तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आशंका जताई है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले सूचना दी कि उसकी हत्या की गई है। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूंछताछ किया तो आस पास के लोगों ने बताया कि मछली पकड़ते समय डूब गया। फिर भी उसकी मौत का राज जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version