शाहजहांपुर । विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटवाने की मांग की है।
विहिप के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि उच्च न्यायालय की डबल बैंच द्वारा विगत दिनों मस्जिदों में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने व लाउडस्पीकर को हटवाने के आदेश सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिये गए थे। उसके बाबजूद जिले में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की तेज आवाज में अज़ान होती है। जिससे आम जनता को परेशानी होती है।
जिला मंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद जिला प्रशासन गंभीर नही है न तो अभी तक मस्जिदों के संचालको को नोटिस दिए गए है और न ही लाउडस्पीकरो को हटवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर उच्च न्ययालय के आदेशों का जल्द से जल्द पालन नही कराता है तो कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताएंगे तथा जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन तक करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version