मृत कोरोना वारियर्स के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी जाये
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि सड़क दुर्घटना में ड्यूटी के दौरान मारे गये दो कोरोना वारियर्स को सहायता राशि अविलंब देने के साथ सरकार कोरोना वारियर्स का वेतन भी दुगुना करे क्योंकि वे आपदकाल में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे में सरकार की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह कोरोना वारियर्स का ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि दो कोरोना वारियर्स में से एक की मौत बाहर से आये विद्यार्थियों को स्कॉट कर उनके घर पहुंचाने के दौरान जीप पलटने से और दूसरे की मौत ड्यूटी के दौरान स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई। संकट की इस घड़ी में अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए इनकी मौत हुई ऐसे में इनके परिजनों की पीड़ा समझी जा सकती है।
कोरोना संकट के दौरान विभिन्न राज्य सरकारों ने इनके परिजनों को बड़ी सहायता राशि देने का प्रावधान किया है। किसी राज्य ने 50 लाख तो किसी ने एक करोड़ तक की सहायता राशि का प्रावधान किया है पर इस संबंध में झारखंड सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जाना दुखद है। मालूम हुआ है कि इससे संबंधित संचिका अटकी हुई है। ऐसा होना सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है। सहायता राशि का लाभ कोरोना वारियर्स के परिजनों को मिले और साथ ही अटकी संचिका पर सरकार की मुहर लगे तभी हम इस लड़ाई में लगे सेवादूतों का मनोबल बढ़ा पायेंगे। मैंने सेवादूतों का वेतन दुुगुना करने का सुझाव दिया है, सरकार को इस दिशा में भी तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।