- लॉक डाउन की शुरूआत में केंद्र ने राज्य सरकार को 273 करोड़ की आर्थिक सहायता दी
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार सभी राज्यों को कोरोना संकट में आर्थिक और मेडिकल संसाधनों के रूप में लगातार सुविधा उपलब्ध करा रही है। लॉक डाउन की शुरूआत में ही केंद्र ने राज्य सरकार को 273 करोड़ की आर्थिक सहायता दी। इसके अतिरिक्त जिलों को आवंटित मिनरल फंड को भी कोरोना मद में खर्च करने की छूट दी गयी। गरीबों के जन-धन खाते समेत किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी गयी। गरीबों के लिए पीडीएस के तहत तीन महीने के लिए एकमुश्त खाद्यान्न का आवंटन किया गया। पर इसका भी समुचित वितरण सरकार सुनिश्चित नहीं करा सकी।
आर्थिक पैकेज के नाम पर कमियां छुपाना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसने राज्य के खजाने से कोरोना मद में कितने खर्च किये। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार 200 करोड़ खर्च करेगी। इसलिए सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना मद में कितनी राशि राज्य सरकार ने खर्च की है। श्री प्रकाश ने कहा कि आर्थिक पारदर्शिता राज्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार आर्थिक पैकेज के नाम पर अपनी कमियों को छुपाना चाहती है।
झारखंड सरकार बताये, कोरोना संकट में कितना खर्च किया : दीपक प्रकाश
Previous Articleकोरोना वारियर्स का वेतन दुगुना करे सरकार : बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment