रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मियों को ईदी दी है। मई माह की सैलरी इस बार 21 मई से ही मिलनी शुरू हो जायेगी। इस बाबत योजना सह वित्त विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार ने निर्देश जारी किया है। सचिव ने इसके लिए कई अधिकारियों एवं विभागों को पत्र जारी किया है। इसमें सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, उच्च न्यायालय, विधानसभा सचिवालय, नयी दिल्ली स्थित स्थानीय आयुक्त, सभी डीसी, कोषागार एवं उपकोषागार पदाधिकारी को लिखे गये पत्र शामिल हैं। सरकार का तर्क है कि रमजान के मौके पर लोगों को किसी तरह की कोई आर्थिक परेशानी नहीं हो, इस लिए यह निर्णय लिया गया है। 21 मई से सभी सरकारी कर्मियों को वेतन भुगतान का काम शुरू कर दिया जायेगा। बता दें कि मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद इस बार 24 या 25 मई को मनाया जायेगा।