जमशेदपुर में बुधवार को कुल पांच पोजिटिव केस सामने आया है. इसके तहत जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके से पोजिटिव पाया गया है.  गोविंदपुर क्षेत्र में यह लड़की दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी, जहां से वह अपने दादा के साथ वापस घर आयी थी. इसको लेकर लोगों ने काफी हो-हल्ला किया था, जिसके बाद लोगों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका सैंपल लिया था. इस सैंपल की रिपोर्ट पोजिटिव आ गयी है. लड़की, उसके दादा और उसकी मां को पोजिटिव पाया गया है. इसके बाद लड़की, उसके दादा और उसकी मां को गोविंदपुर स्थित उसके घर से सीधे टीएमएच ले जाया गया जबकि उसके दादा समेत पूरे परिवार को टीएमएच ले जाया गया है. इसके बाद से गोविंदपुर रेलवे फाटक के पहले वाले एरिया को सील किया जा रहा है जबकि पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसको लेकर पूरी टीम को उतार दिया गया है.

गोविंदपुर स्थित जेवियर स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां पर सभी को ले जाकर रखा गया है और सभी की अब बारी-बारी से चेकअप होगा. आसपास के दुकानों में वह लड़की और उसके दादा गये थे जबकि सारे लोगों से संपर्क में आये थे. अब तक करीब 20 लोगों की पहचान की गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि गोविंदपुर में जो तीन लोग पोजिटिव पाये गये है, वे लोग एक ही परिवार के है. तीनों को लेकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेगा, लेकिन मानगो और गोलमुरी के लोग चूंकि किसी के संपर्क में नहीं आये थे, इस कारण कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version