वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैम्प डेविड में अगले महीने होने वाली ग्रुप सात देशों के शिखर सम्मेलन की बैठक अनिश्चित काल के लिए टाल  दी है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में इस शिखर सम्मेलन का कोई औचित्य नहीं रह गया है। इसके पुनर्गठन की ज़रूरत है। इस पुनर्गठन के लिए उन्होंने भारत सहित रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया  को शामिल किया जाना ज़रूरी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह इस ग्रुप सात बैठक को स्थगित कर रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि दुनिया में जो कुछ हो रहा है, उसका यह ग्रुप सात देशों का समूह प्रतिनिधित्व करता है। यह शिखर बैठक पहले 10 से 12 जून के बीच वाशिंगटन में होनी तय थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे कैम्प डेविड के लिए स्थानांतरित किए जाने का मित्र सदस्य देशों फ़्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, इटली, जापान और जर्मनी से निवेदन किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version