घाघरा/बिशुनपुर. सात मजदूर केरल से मंगलवार को घाघरा पहुंचे। यहां पहुंचते ही सातों को ब्लॉक क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया। यहां खाना खिलाने के बाद सभी को होम क्वारैंटाइन के लिए वाहन से अपने-अपने घर पहुंचा दिया गया है। बताते चलें कि ये मजदूर ट्रेन से सोमवार को धनबाद स्टेशन पहुंचे थे। वहां से फिर इन्हें बस के माध्यम से गुमला के घाघरा तक पहुंचाया गया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद अजीत पांडे ने बताया कि सभी मजदूरों को होम क्वारैंटाइन के लिए घर पहुंचाया गया। साथ ही सभी मजदूरों को एक सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसमें सभी मजदूरों ने शपथ लेने के तौर पर कहा है कि हम सभी घर में ही क्वारैंटाइन होकर रहेंगे, बाहर नहीं निकलेंगे। साथ ही घर के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं आएंगे। यदि ऐसा नहीं करते हुए हमें पकड़ा गया तो हम पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर सकती है। इस मौके पर मजदूर लालदेव उरांव ने बताया केरल से सरकार के द्वारा चलाए गए ट्रेन से वह सभी सकुशल कुशल पहुंचे हैं। उन्होंने सरकार के साथ-साथ प्रशासन को आभार व्यक्त किया है।
Previous Articleराहुल बने पाकिस्तान एयरफोर्स के पहले हिंदू पायलट
Next Article रांची : शहर में बढ़ी चहलकदमी
Related Posts
Add A Comment