रांची. कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है। यह 17 मई तक लागू रहेगा। लेकिन लॉकडाउन फेज 3 में कई जगह पर लापरवाही दिख रही है। आम लोगों से लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी साफ दिख रही है। इसका असर शहर में साफ दिखा। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का मूवमेंट काफी ज्यादा दिखाई दिया। आम दिनों में जाम रहने वाला रातू रोड का न्यू मार्केट चौराहा लॉकडाउन होने के बाद से लगातार खाली रहता था लेकिन मंगलवार को यहां काफी संख्या में वाहनों का आवागमन देखा गया।
इधर, लोगों की बढ़ती लापरवाही से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई है। अगर इसे जल्द ही कंट्रोल नहीं किया गया तो संक्रमण का भी दायरा बढ़ सकता है। हालांकि रांची के लिए सुखद खबर यह है कि तीन दिनों से एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला है।