स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से हटिया आ रहे मजदूरों के संबंध में झारखंड सरकार की एक अहम बैठक हुई। हटिया रेलवे स्टेशन पर हुई इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। इस बैठक में फैसला हुआ कि झारखंड सरकार हटिया से सभी मजदूरों को उनके घर तक बस से पहुंचाएगी। प्रवासियों के परिजनों को स्टेशन आने की कोई जरूरत नहीं है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी बस कर्मियों को कोविड-19 के रोकथाम से सम्बंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में बस रवानगी से पूर्व महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की जाएगी। इसके साथ ही जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको उनके संबंधित जिला के बस पर बैठाया जाएगा।

इसके लिए लगातार माइक से अनाउंसमेंट की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए तथा अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में लगातार सूचना दी जाएगी। वहीं रेलवे कोच में यात्रा करने के समय ही सभी लोगों को रेलवे कर्मियों की मदद कोविड सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे दी जाएगी
बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को हटिया रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए उनके परिजन नहीं आएं। सरकार सभी को उनके घर तक बस के जरिए पहुंचाएगी।

इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को यह निदेश दिया गया है कि किस जिला में कितने मजदूरों को भेजना है उस हिसाब से बसों की पर्याप्त व्यवस्था करें। साथ ही साथ बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपने जिला भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version