
लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से हरियाणावी डांसर को लेकर कई तरह की खबरें उमड़-घुमड़ कर सामने आ रही हैं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान लोग जमकर सोशल मीडिया, यूट्ब्यूब पर अपना समय बिता रहे हैं. ऐसे में सपना चौधरी के वीडियोज देखा जाना लाजमी है. इसी बीच सपना एक वीडियो बार-बार सामने आ रहा है जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर कई पुलिस के जवान भागते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह एक पुराना वीडियो है जिसमें जींद मे हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा के बेटे के जन्मदिन के कार्यक्रम में वरदे देवी शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रमे में सपना चौधरी के दर्जनों बाउंसरों के साथ स्टेज घरेने के बाद भीड़ उनतक पहुंच गई थी.
तब सपना चौधरी को देखने के लिए इतनी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे किभीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस के पसीने छूटे नजर आए. पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. यहां स्टेज से सपना चौधरी ने दो गानों पर डांस किया. तेरी आंखों का ये काजल गाने पर सपना चौधरी नई लुक में डांस करती नजर आईं. सफेद सूट पहनी सपना चौधरी के ठूमकों का स्टाइल पहले से हटकर था
सपना चौधरी ने कहा कि वो जमीन से उठकर इस मुकाम तक पहुंची हैं. वो एक दूसरे की कद्र करना जानती हैं. सभी लोगों को परिवार के सदस्य की तरह मानती हैं.