श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर समेत 8 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोल्टवांटेड आतंकी हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक घर को उड़ा दिया था. इस घर में ही रियाज नायकू छिपा था. विस्फोट के दौरान वह मारा गया, जबकि दूसरा उसका एक साथी बगल के घर में छिप गया है. अभी मुठभेड़ जारी है.
परिवार से मिलने गांव आया था आतंकी
मंगलवार को सुरक्षाबलों को सुचना मिली थी कि रियाज नायकू अपने गांव बेगपोरा आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां की तबीयत का हाल जानने आया था। आतंकी के आपे की सुचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने उसके गांव को घेर लिया। जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर दो-तीन अन्य आतंकी भी छिपे हुए थे। जिन्हें अब सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के सुरक्षाबलों के द्वारा एक साथ चलाया गया।