रांची। झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना महामारी काल में मेयर आशा लकड़ा रांची नगर निगम को राजनीति का अखाड़ा न बनाये। राजीव रंजन प्रसाद बुधवार को फाइट अगेंस्ट कोरोना कॉलेक्टिवेली कार्यक्रम के तहत नगर निगम में कार्यरत सफाई मित्रों के सुरक्षा के लिए 25 पीपीइ किट एवं 1000 पीस थ्री प्लाई मास्क नगर आयुक्त मनोज कुमार को सौंपने के अवसर पर उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश और झारखंड का हर विभाग आज कोरोना से संघर्ष में लगा हुआ है। वहीं मेयर लगातार ओछी राजनीति के तहत सिर्फ सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। रांची नगर निगम लगातार आम जनता से होल्डिंग टैक्स, यूजर सरचार्ज, वाटर टैक्स के माध्यम से करोड़ों रुपये वसूलती आयी है।
फिर आज इस संकटकाल में पेयजल संकट, चापाकल मरम्मती, सेनिटाइजेशन करवाने, नालियों की सफाई करवाने में अक्षम साबित हो रही है। इसे छुपाने के लिए नगर निगम पैसों का रोना रो रहीं हैं । मौजूदा सरकार के नगर विकास सचिव ने भी मेयर को आश्वस्त किया कि जरूरी सभी कार्य शुरू करें जरूरी आबंटन प्रक्रियाधिन है शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा । राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मेयर पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के आय – व्यय के बारे में श्वेत पत्र जारी कर जनता को इस बात से अवगत करवायें कि जनता की के टैक्स के पैसों एवं सरकारी आबंटन का उपयोग कहां और कैसे किया । उन्होंने कहा कि अभी तक चापाकल मरम्मती का काम क्यों शुरू नहीं हो पाया है, पेयजल संकट को लेकर स्टैंडिंग कमिटी की बैठक भी नहीं हुई।