कोलकाता। भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्पन’ के कारण हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निकल चक्रवर्ती ने बुधवार को बताया कि इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने और तूफान आने की आशंका है। इस बीच ट्रेनों को चलाने पर यात्रियों के जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसी के मद्देनजर आज रवाना होने वाली 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नयी दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने इस तूफाम के कारण ट्रेन रद्द करने या उनका मार्ग परिवर्तित करने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे से हावड़ा नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेनों को चक्रवात वाले दिन स्थगित रखने की मांग की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version