नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एकजुटता ट्रायल रोकने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि देश में कोरोना से बचाव के लिए हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा का इस्तेमाल पूरी जिम्मेदारी से किया जा रहा है। देश के वैज्ञानिकों के मुताबिक दवा से वायरस के फैलाव को रोकने में मदद मिलती है। अभी तक के अध्ययन से पता चला है कि यह बचाव के रूप में अच्छा काम कर रही है।
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में वीके पॉल ने कहा कि हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का इस्तेमाल बहुत सारे देश कर रहे हैं। मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा कोरोना के इलाज में भी कारगर साबित हो रही है। अभी तक के अनुभव के मुताबिक इसके अच्छे नतीजे रहे हैं। इसलिए अब इसे सभी फ्रंट लाइन वर्कर भी इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इस दाव को इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरोना चूंकि एक नई और संक्रामक बीमारी है, इसलिए इससे निपटने और प्रबंधन के सफर में हर रोज सीखने को मिल रहा है। इस संबंध में अभी अध्ययन भी किया जा रहा है।