आजाद सिपाही संवाददाता
खूंटी। पुलिस ने 72 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलास करते हुए हथियार समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गये कुछ सामान भी बरामद किये हैं। अपने कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पे्रेस वार्ता में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सिंबुकेल गांव के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेत्त्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने गुरुवार को सिंबुकेल गांव के पास छापेमारी कर चार अपराधियों को देसी पिस्टल, गोली और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटकांड में शामिल पांच अन्य अपराधियों की भी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उन पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में मोरिस तिर्की उर्फ मुइस तिर्की, मरकुस भेंगरा उर्फ शूटर, अलबिनुस सोय(तीनों कमंता, खूंटी निवासी), परमेश्वर महतो (इट्ठे), नामजन होरो (सुल्हे, रांची), एतवा पाहन उर्फ आकाश पाहन(हेसाहातु, खूंटी), भोला नाग(हेसाग, बरकरगी, खूंटी), कुलदीप सांगा उर्फ डुगा सांगा और बंधन प्रधान उर्फ पल्टन(दोनों मुरही पिपराटोली निवासी) शामिल हैं। अपराधियों की निशानदेही पर 11 मई को हुए लूटकांड में प्रयुक्त मारुति आॅल्टो कार, दो स्कूटी बरामद किये गये। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गये तीन मोबाइल फोन, एक हैंड बैग, तीन बैंक पासबुक और वोटर आइडी बरामद किये हैं।
पुराना आपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तार आरोपियों का
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार नौ में से चार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। मोरिस तिर्की के खिलाफ खूंटी थाने में दो और नामकुम थाने में एक मामला दर्ज है, वहीं परमेश्वर महतो के खिलाफ मुरहू थाने में एक, एएचटीयू थाने में मानव तस्करी को लेकर एक मामला और मुरहू थाने में हत्या का एक मामला दर्ज है। अलबिनुस सोय के खिलाफ मुरहू और खूंटी थाने में एक-एम मामला दर्ज है, जबकि मारकुस भेंगरा के खिलाफ मुरहू थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को इन अपराणियों की लंबे समय से तलाश थी।
ये जवान रहे शामिल छापेमारी टीम में एसआइ विश्वजीत ठाकुर, नरसिंह मुंडा, पुष्मराज कुमार, बिरजू प्रसाद, रंजीत कुमार, भारत रंजन पाठक, पकंज कुमार, अजय भगत, विवेक प्रशांत, अभिषेक कमार, विष्णु कुमार और दुलारमनी टुडू (सभी पुलिस अपर निरीक्षक) के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। |