एक तरफ मोदी सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है तो दूसरी भारतीय सेना दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए अपने हथियारों पर धार दे रही है। पाकिस्तान के मंसूबों को भांपते हुए भारतीय सेना अब हर मौसम में अचूक हमलों को अंजाम देने के लिए हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण करने में जुटी हुई है। इस आधुनिकीकरण के पूरा होजाने के बाद भारतीय लड़ाकू जहाज आंधी-तूफान और बादल-बिजली जैसे मौसम में भी पाकिस्तानी फौजी ठिकानों को तिनकों की तरह ध्वस्त कर देंगे। पाकिस्तानी जनरलों ने इमरान खान से साफ कहा है कि जंग के हालात मे इंडियन एयरफोर्स का मुकाबला मुश्किल है।
देश के सामने मुंह बाए खड़ी रक्षा चुनौतियों से निपटने की ठोस रणनीति पर भी आगे बढ़ रही है।
इसी क्रम में देश के 37 सैन्य हवाई ठिकानों के आधुनिकीकरण का फैसला किया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने 1,200 करोड़ रुपये की एक डील पर दस्तखत कर दिया है। यह डील टाटा पावर एसईडी (स्ट्रैटिजिक इलेक्ट्रोनिक्स डिविजन) के साथ हुई है।
डील के तहत भारतीय वायु सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड के एयरबेसों का चरणबद्ध तरीके से अपग्रेडेशन होगा। इन एयरबेसों पर वक्त की मांग के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे और इन्हें तरह-तरह के उपकरणों से लैस किया जाएगा। अपग्रेड हो जाने पर इन एयरबेसों से कम दृश्यता (पूअर विजिबिलिटी) और खराब मौसम में भी सेना के विमान उड़ान भर सकेंगे।