जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप से घायल अवस्था में एक गेरुआधारी सन्यासी को स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पतालq भिजवाया. बताया जा रहा है कि साधु के बाएं पैर में गोली लगी है. वैसे पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सन्यासी का नाम अमरजीत गिरी है और वे मानगो सुभाष कॉलोनी के रहनेवाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्यासी गुरुद्वारा बस्ती के समीप से लहूलुहान अवस्था में पैदल ही चले आ रहे थे. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ गुलगुलिया किस्म के युवकों ने उनसे पैसे मांगे नहीं देने पर युवकों ने उन पर गोली चला दी. फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उधर घायल सन्यासी का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. वैसे सूत्र बताते हैं कि सन्यासी उस वक्त नशे में थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version