New Delhi : पॉप्युलर शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म TikTok की रेटिंग बीते दिनों इंटरनेट यूजर्स ने गिरा दी थीं और इसे बैन करने की मांग भी उठाई गई थी। इस बीच Mitron नाम के एक इंडियन ऐप TikTok को कड़ी टक्कर दे रहा है और इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ यह ऐप ऐसे वक्त में पॉप्युलर हो रहा है, जब इंडियन यूजर्स के बीच टिकटॉक से जुड़े कई विवाद सामने आए हैं। टिकटॉक जैसे ही फीचर्स ऑफर करने वाले इस ऐप को आईआईटी, रुड़की के स्टूडेंट ने तैयार किया है।

आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट शिवांक अग्रवाल का तैयार किया यह ऐप एक नजर में टिकटॉक का क्लोन ही लगता है। इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है। सोमवार को यह ऐप टिकटॉक से भी ऊपर दूसरी पोजीशन पर पहुंच गया था। पेटीएम के पूर्व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट दीपक की ओर से किए गए ट्वीट में यह ऐप दूसरी पोजीशन पर दिख रहा है। हालांकि, इस ऐप में टिकटॉक से अलग कोई कमाल फीचर्स नहीं दिए गए हैं लेकिन यह अपने नाम और ब्रैंडिंग की वजह से तेजी से पॉप्युलर हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version