देवघर : लॉक डाउन के वजह से दादरा नगर हवेली में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रेन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।

ज्ञात हो कि वापी से देवघर-790, दुमका-257, गोड्डा-237, जामताड़ा-131, साहेबगंज-101, गिरिडीह-78, धनबाद-61, राँची-34 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच कर स्वागत किया गया। इस दौरान आने वाले सभी श्रमिकों के बीच नास्ता, पानी का वितरण किया गया हैं। इसके अलावे सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करते हुए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया।

मौके अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, योगेंद्र प्रसाद, अलावे रेलवे के अधिकारी, मानस कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी आदि उपस्थित थें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version