रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में फंसे लोहरदगा के एक व्यक्ति का इ-पास इश्यू होने का मामला चर्चित रहा। लोहरदगा डीटीओ द्वारा जारी पास को लेकर पड़ताल की गयी, तो पता चला कि कंटेनमेंट जोन में कोई ई.पास मान्य नहीं है। बाद में इसे रद्द कर दिया गया। अब एनआइसी द्वारा कंटेनमेंट एरिया को साइट पर ही प्रतिबंधित कर दिया जायेगा, जिसके बाद इस इलाके में आवेदन नहीं हो पायेगा। इसको लेकर रांची डीसी राय महिमापत रे की ओर से भी एनआइसी को पत्र भेजा गया है।