जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 11 में 25 वर्षीय युवक टाकू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है लॉक डाउन में उसको नौकरी से निकाल दिया गया था और उसको किसी तरह का कोई काम धंधा नहीं मिल पा रहा था, जिससे वह काफी दिनों से तनाव में रहता था. सोमवार की रात करीब 9:00 बजे घर वालों की नजर घर के पास ही के अमरूद पेड़ पर पड़ी, जहां उसकी मां ने अपने बेटे को फांसी पर लटका देखा. उसने रोते और चीत्कार मारते हुए परिवार के अन्य लोगों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. पुलिस परिवार के लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की. वैसे परिवार के लोग यह कह रहे हैं की नौकरी नहीं मिलने से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version