सलमान खान देश भर में लाॅकडाउन लागू होने के बाद भी स्लो होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सलमान अगर इस वक्त फिल्में नहीं बना पा रहे हैं तो गाने ही बना कर रिलीज कर रहे हैं। अब उनका एक लेटेस्ट गाना और आ गया है जिसका नाम है तेरे बिना। इस साॅन्ग को सलमान ने ही गाया और निर्देशित किया है। बता दें जब लाॅकडाउन लागू हुआ था तब सलमान अपने परिवार के साथ और इंडस्ट्री के अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ अपने पनवेल वाले फार्महाउस में फंस गए थे।
ये सभी इंट्रेस्टिंग चीजें कर के खुद को प्रोडक्टिव बना रहे हैं और ऑडियंस के लिए कंटेंट जेनरेट कर रहे हैं। लाॅकडाउन में सलमान का पहला साॅन्ग था प्यार कोरोना। इसके बाद तेरे बिना रिलीज हुआ। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, मैंने ये गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी ये गाना सुने, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और एंज्वाॅय करो। ये सभी पिछले सात हफ्तों से सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं।
सलमान खान ने तेरे बिना को लेकर आगे बताया, सात हफ्ते पहले, जब हम फार्महाउस में आए थे तो हमें नहीं पता था कि हम लाॅकडाउन में फंस जाएंगे। इस दौरान हम लोग खुद को बिजी रखना चाहते हैं। इसलिए हमने ये दोनों गाने शूट किए हैं। हमने साॅन्ग प्यार कोरोना और तेरे बिना रिलीज किया। तेरे बिना में सलमान के अपोजिट जैकलीन दिख रही हैं। जैकलीन ने कहा, हमने सोचा भी नहीं था कि ये सब कर पाएंगे।