जमशेदपुर के बोड़ाम थाना पुलिस ने अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या किए जाने के मामले में ससुरालवालों द्वारा बंधक बनाए गए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है, कि बोड़ाम थाना अंतर्गत मुचीडीह गांव की रहनेवाली नवविवाहिता गौरी महतो को उसके पति ने पहले जहर खिला दिया, उसके बाद स्थिति बिगड़ने पर दिखावे के लिए पत्नी को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया जहां आरोपी की पत्नी ने दम तोड़ दिया. इधर मामले की सूचना मिलते ही महिला के परिवारवालों ने अस्पताल से लौटने के क्रम में ही आरोपी और उसके पिता, यानि महिला के ससुर को बंधक बना लिया. जिसकी सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को ससुरालवालों के चंगुल से निकालकर हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस ने महिला का मायका पगदा बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की तफ्ती में जुट गई है.