जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र मे दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने राशन दुकान के मालिक मनीष कुमार अग्रवाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद सारे अपराधी भाग गये. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि डराने के लिए अपराधियों ने इस गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है. वैसे गोलमुरी बाजार में इससे पहले रंगदारी के लिए हत्याएं हो चुकी है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर को अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देकर दोनो अपराधी बाइक से ही आराम से फरार हो गए.
गोलमुरी बाजार के दुकानदार मनीष अग्रवाल पर इससे पहले भी अपराधियों ने हत्या करने का प्रयास किया था. पिछली बार भी अपराधियों ने उसकी दुकान पर गोली चलायी थी, लेकिन वह बच गया था. इस मामले में पुलिस की ओर से एफआइआर दायर किया गया था और व्यापारी के बयान के आधार पर कई अपराधियों को जेल भी भेजा गया था. एक बार फिर से मनीष अग्रवाल पर गोली चलाकर अपराधियों ने दहशत पैदा कर दी है.
बाजार में पुलिस की गश्ती दल भी थी, लेकिन गश्ती दल को चकमा देते हुए अपराधी भाग निकले. इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन दुकान के शटर पर जरूर गोली लगी है. इस घटना के बाद दुकानदारों में भय है और दहशत का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक अपराधियों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस की ओर से हर चेकनाका पर चेकिंग कर दी गयी है, लेकिन अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस अब पता लगा रही है कि आखिर इस घटना के पीछे कारण क्या है.