जमशेदपुर में एक सौतेले पिता ने मानवतो को शर्मसार करने वाली एक घटना को अंजाम दिया है. जमशेदपुर के उलीडीह (मानगो) थाना क्षेत्र स्थित डिमना रोड के मून सिटी के बगल में 6 साल की बच्ची को उसके ही सौतेला पिता ने लात से इतनी पिटाई कर दी कि बच्ची की मौत हो गयी. यह घटना मानगो डिमना रोड के पास स्थित मून सिटी के बगल में राजीव पथ में भाड़े के मकान में हुआ है. बताया जाता है कि मून सिटी के बगल में भाड़े के मकान में सागर सिन्हा अपनी दूसरी पत्नी पिंकी पात्रा के साथ करीब डेढ़ साल से रह रहा था.

पिंकी के साथ प्रेम विवाह सागर ने किया था. पिंकी का अपने पति से तलाक हो चुका था जबकि सागर सिन्हा ने भी अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. सागर सिन्हा पार्किंग एरिया में परचा काटकर पैसे वसूलने का काम करता है. लड़की की मां पिंकी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे जब पिता अपनी सौतेली बेटी के साथ सोया था, तब उसकी बेटी वर्षा मछुआ (6 साल) ने बेड पर ही पेशाब कर दी थी. पेशाब देखकर पिता को काफी घृणा हुआ और उसने सौतेली बेटी को ही लातों से पिटायी कर दी. लात से पेट पर ही इतना बेरहमी से पीटा कि बच्ची की हालत खराब हो गयी. आनन-फानन में पिंकी पात्रा और सागर सिन्हा दोनों बच्ची को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. बच्ची के इलाज के दौरान सागर सिन्हा खुद अस्पताल में मौजूद था, लेकिन जैसे ही बच्ची की मौत हो गयी, वैसे ही सागर सिन्हा भाग निकला. उसके बाद से फरार बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गयी है, जिसके बाद से पुलिस पिता की तलाश कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version