जमशेदपुर में एक और कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने की सूचना है. बाहर से आये मजदूर में कोरोना पोजिटिव केस पाया गया है, जो जमशेदपुर आया था, जिसकी जांच की गयी थी. रांची मुख्यालय ने इसकी पुष्टि कर दी है, लेकिन जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला ने भी पुष्टि की है, जो शहरी इलाके का है. वैसे जमशेदपुर में कहां से कोरोना पोजिटिव पाया गया है, इसको लेकर पुष्टि हो गयी है, जिसको एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. जमशेदपुर में पोजिटिव पाया गया मरीज कोलकाता से आया है, जिसको एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. दूसरी ओर, पलामू में चार और कोडरमा भी एक कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गये है. वैसे कहां पर जमशेदपुर में पोजिटिव मरीज मिला है, यह जानकारी अब तक नहीं दी गयी है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. आये दिन इन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इस तरह दो दिन में कोडरमा में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि दो दिनों के आंकड़े को देखा जाये, तो दो दिन में समाचार लिखे जाने तक नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें कोडरमा में अबतक तीन मरीज मिले हैं, जिनमें एक मरीज गुरुवार को मिला है. जबकि पिछले गुरुवार को रांची के हिंदपीढ़ी में एक, मांडर में एक और गिरिडीह में चार मरीज मिले थे. इस तरह झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 187 हो गयी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version