जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि कर दी है और कहा है कि चाकुलिया एरिया में एक पुरूष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. चाकुलिया को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया है.
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 के जुगिपाड़ा निवासी एक छात्रा और वार्ड संख्या 7 के पुराना बाजार निवासी एक छात्र को कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया है. दोनों छात्र और छात्रा का रिपोर्ट पोजेटिव होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है. मंगलवार सुबह से ही नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा बाजार की गली मुहल्लों की सड़कों को बांस बांधकर सील कर दिया गया है. बाजार की सभी दुकान बंद कर दिया गया है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों विद्यार्थी 8 मई को कोलकात्ता से चाकुलिया पहुंचे थे. दोनों के चाकुलिया आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार की सुबह को दोनों की रिपोर्ट पोजेटिव आया है. रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद मंगलवार की सुबह प्रशासन ने दोनों विद्यार्थी समेत 13 लोगों को रात में ही जमशेदपुर ले जाया गया है. जमशेदपुर के टीएमएच में दोनों छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उसके साथ संपर्क में आने वाले 13 लोगो को भी टीएमएच में भर्ती कराया गया है. अब जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है और अब लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा.